जनरल असीम मुनीर का पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख बनते ही पाकिस्तान बड़ी संकट में गिरता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान सरकार के इस फैसले से एक तरफ पाकिस्तानी सेना के कई बड़े अधिकारी अपने पद से इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर आज पाकिस्तान पर हुए एक बड़े आतंकी हमले से सनसनी फैल गई। पाकिस्तान की सेना और पुलिस एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर आ गई है। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में पुलिस के ट्रक पर आत्मघाती हमला किया गया है। इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं 20 पुलिसकर्मियों सहित कुल 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। टाटा के डिप्टी इंस्पेक्टर ने बताया कि विस्फोट पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर किया गया था। शुरुआत जांच में ही स्पष्ट हो गया है कि यह एक आत्मघाती हमला घटनास्थल से आत्मघाती हमलावर के अवशेष भी मिले हैं। उन्होंने कहा, विस्फोट के कारण पुलिस ट्रक पलटकर खाई में गिर गयी थी।बड़े आतंकी संगठन टीटीपी ने अपने आतंकियों को पूरे पाकिस्तान में हमले करने के आदेश दिए थे। ऐसे पाकिस्तान में खलबली मच गई थी। आपको बताया तो तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के छोटे छोटे आतंकी संगठनों से मिलकर बना हुआ है।संगठन को पाकिस्तानी सेना से मुकाबला करने के लिए छोटे छोटे संगठन ने 2007 में मिलकर खड़ा किया था। वहीं दूसरी ओर मुनीर की सेना प्रमुख बनने के बाद पाकिस्तानी सेना में भी असंतोष की भावना दिखाई दे रही है। पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख असीम मुनीर की नियुक्ति से नाराज दो सीनियर जनरल ने पद छोड़ने का फैसला लिया है।इसमें से एक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का नाम है। वो पूर्व पीएम इमरान खान के कार्यकाल में आईएसआई प्रमुख रहे थे। दूसरे अजहर अब्बास है, वो भी इमरान खान से काफी करीबी रखते है। इसी से अंदेशा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी फौज में भी अब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी तरह नई खबरों की अपडेट के…
Category: NEWS Update
Jiang Zemin dead, Xi Jinping repeats the past 1989
A Chinese leader has died. Mourners have turned protesters. They are demanding freedom. It’s a student…
Iranian rapper Toomaj Salehi arrested, faces the death penalty
After going on trial behind closed doors on Saturday, the family of an Iranian rapper detained…
CHINA COVID19 RISERESIDENT OPPOSES ZERO-COVID POLICY
China reported over 1000 new COVID-19 infections on Friday. And your record number for the third consecutive…
Ex-Pak PM will speak to supporters in Rawalpindi
Despite the threat, Imran will hold the rally. Ex-Pak PM will speak to supporters in Rawalpindi…